Image Source - Google

Errol Musk जो की Elon Musk के पिता है उनको स्पर्म दान करने के लिए ऑफर मिला है।

Image Source - Google

एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कोलंबियाई महिलाओं को गर्भवती करने के लिए उन्हें ऑफर आ रहे है।

Image Source - Google

एरोल मस्क ने बताया कि कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने उन्हें बड़े ऑफर इसके लिए दिए है।

Image Source - Google

जैसे 5 स्टार होटल में रुकना और प्लेन से फ्री में यात्रा और एक अच्छी रक़म भी।

Image Source - Google

इसपर उनसे जब पूछा गया कि क्या वो अपना स्पर्म दान करेंगे तो एरोल ने कहा "क्यों नहीं।"

Image Source - Google

दरअसल कुछ कोलंबियाई महिलाएं चाहती है कि उन्हें Elon Musk जैसा बच्चा हो।

Image Source - Google

और एलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है उनसे मिलना हर किसी के लिए संभव नहीं है।

Image Source - Google

इसी वजह से एलोन मस्क के पिता एरोल मुश्क के स्पर्म कि मांग की जा रही है।

Image Source - Google

बता दें इससे पहले एरोल मस्क तब चर्चा में आये थे जब उन्होंने अपनी बेटी के साथ रिलेशनशिप में होने की बात कही थी।

Image Source - Google

उन्होंने बताया था कि बेटी से उन्हें 2 बच्चे है, एलोन मस्क को ये बात पता चली तो उससे बहस हो गयी और अब बात बंद है।