एलोन मस्क खो देंगे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का टैग 

Source: Google

22/11/2022

एलोन मस्क को आज कौन नहीं जनता है।

वे टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ है और ट्विटर के मालिक भी।

इसके साथ ही वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी है।

लेकिन बहुत ज्यादा दिनों तक वे सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहेंगे।

ऐसा हम नहीं कह रहे है ऐसा Forbs का डाटा बता रहा है।

 एलोन मस्क की नेट वर्थ $182.6 B इस समय है।

इसके बाद Bernard Arnault & family की $172.9 B है।

और तीसरे नंबर पर गौतम अडानी है, जिनकी नेटवर्थ $136.0 B है।

पिछले कुछ समय जिस तरह से अडानी की संपत्ति में बढ़ोत्तरी हुई है।

उसके अनुसार जल्द ही गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन जायेंगे।