एमर्जेन्सी में कई बार हमें पैसे की जरुरत पड़ती है और ज्यादातर उस समय पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाती है।

क्या आपको पता है कि आप 1000 रूपए से लेकर 100000 रूपए तक का लोन मोबाइल से ही ले सकते है।

लेकिन अगर आपको सही तरीका नहीं पता है तो आपको लोन लेने में समय लग सकता है।

तो आईये जानते है मोबाइल से लोन लेने का आसान तरीका।

मोबाइल से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना चाहिए, इसके बिना लोन आपको नहीं मिलेगा।

लोन के लिए आपके पास Aaadhar Card , PAN Card , Office या Collage की आईडी होना अनिवार्य है।

लोन के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट होने चाहिए ?

Mobile से लोन के लिए आप प्ले स्टोर से ये App उपयोग कर सकते है।

मोबाइल से किस App से ले सकते है लोन ?

Google Pay, Slice Card, UNI Card, KreditBee, Navi, Money View, mPokket आदि।

Loan Apps

इमरजेंसी में ये 10 मोबाइल एप देते हैं इंस्टेन्ट लोन