ईमुद्रा आईपीओ के तहत 161 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे।
इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसी कंपनियों को सेवाएं मुहैया कराने वाली ईमुद्रा लिमिटेड का आईपीओ 20 मई को लॉन्च हुआ है।
कंपनी इस आईपीओ के जरिए बाजार से 413 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के लिए निवेशक 24 मई तक बोली लगा सकेंगे।
यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 19 मई को खुलेगा। शेयर आवंटन 27 मई को होने की उम्मीद है और लिस्टिंग 1 जून को होगी।
डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्रोवाइडर ईमुद्रा लिमिटेड लिमिटेड ने अपने 413 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रति शेयर 243-256 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।
ओएफएस के तहत प्रमोटर - वेंकटरामन श्रीनिवासन 32.89 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे और तारव प्राइवेट लिमिटेड 45.16 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे।
इसके अलावा कौशिक श्रीनिवासन 5.1 लाख इक्विटी शेयर, लक्ष्मी कौशिक 5.04 लाख, अरविंद श्रीनिवासन 8.81 लाख और ऐश्वर्या अरविंद 1.33 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे।