Image Source - Google
करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 7’ में सोनम कपूर और अर्जुन कपूर आये हैं।
Image Source - Google
ये शो TV पर 11 अगस्त को आएगा, लेकिन उससे पहले ही इस एपिसोड का प्रोमो आ गया है।
Image Source - Google
इसी शो में करण जौहर पूछते है कि आपने अपनी गफ मलाइका का नाम किस नाम से सेव कर रखा है ?
Image Source - Google
जिसका जवाब देते हुए अर्जुन कपूर कहते है कि मलाइका नाम से ही सेव किया है।
Image Source - Google
इसका कारण ये है कि उन्हें मलाइका अरोरा का नाम पसंद है।
Image Source - Google
वहीँ मजाक-मजाक में सोनक कपूर अर्जुन का एक और राज खोल देती है।
Image Source - Google
वो कहती है कि उनकी दोस्तों में ऐसा कोई नहीं बचा है जिसके साथ अर्जुन सोये नहीं।
Image Source - Google
इस पर अर्जुन कपूर कहते है कि तुम किस तरह की बहन हो?
Image Source - Google
तुम क्या कह रही हो? लगता है कि उन्हें शो में सोनम से ट्रोल कराने के लिए बुलाया गया है।