पिछले कुछ सालों में IPL की लोकप्रियता बहुत बढ़ी है, यही वजह है की ये दुनिया की सबसे बड़ी लीग बन गयी है और इसकी ब्रांड वैल्यू भी बढ़ गयी है।

बता दें IPL मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन हुआ था, जिसमे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने टेलीविजन राइट्स अपने नाम किया।  2023 से 2027 सत्र के लिए IPL मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ में बीके है।

बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने जानकारी दी है कि 2024 एडिशन से ICC एफटीपी कैलेंडर में Indian Premier League को बड़ा विंडो दिया जाएगा।

ICC एफटीपी कैलेंडर में IPL के लिए ढाई महीने की आधिकारिक विंडो रखी गयी है, जिससे सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बिना किसी समस्या के आइपीएल में भाग ले सकें।

बता दें वर्तमान में 2018 से 2023 के बीच वाला आइसीसी FTP कैलेंडर चल रहा है जो वनडे वर्ल्ड कप (अक्टूबर-नवंबर 2023 ) में ख़त्म होगा।

बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने कहा कि हमारे रोस्टर में हमेशा 50 खिलाड़ी हो ताकि भविष्य में टेस्ट और वनडे क्रिकेट के लिए दो अलग-अलग भारतीय टीम अलग-अलग देशों में खेल सकें।

Medium Brush Stroke

दो होंगी भारतीय टीम ?

आगे उन्होंने कहा कि इसके अलावा BCCI बाकी कई प्रपोजल पर भी काम कर रही है, जैसे IPL Team का ओवरसीज टीम के साथ फ्रेंडली मैच कराना आदि।

और उन्होंने कहा कि IPL मैच के साथ साथ BCCI अंतर्राष्ट्रीय मैचों को लेकर प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य भारतीय क्रिकेट को मजबूत करना है और छोटे क्रिकेट देशों को उनके खिलाफ खेलकर मदद करना चाहते हैं।

राधिका मर्चेंट बनने वाली है अंबानी परिवार की बहु।