अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ रिवव्यू 

Source: Google

16/12/2022

हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ रिलीज हो गयी है।

और इसे देखने के लिए लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है।

रिलीज से पहले ही फिल्म मेकर्स ताबड़तोड़ कमाई कर चुके है।

पहली अवतार में जो दुनिया पैंडोरा की धरती पर थी, इस बार वही दुनिया पानी के अंदर नजर आती है।

अवतार 2 में जीव-जंतु धरती पर मिलने वाले जलजीवियों का ही विस्तार लगते हैं।

 जलजीवियों बनाने में काल्पनिकता और शारीरिक संरचना व उनकी बारीकियां देखने लायक है।

डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने काल्पनिकता को जिस तरह से पर्दे पर उतारा है।

उसे देख कर लगता है कि अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के कैरेक्टर सजीव हो रहे है।

जानकारों का कहना है कि ये मूवी बॉलीवुड और साउथ दोनों का रिकॉर्ड तोड़ेगी।