image-source-google

Asus कम्पनी ने अपने दो फ़ोन लांच कर रही है RogPhone6 और RogPhone6Pro 

image-source-google

Asus RogPhone6  आपको स्मार्ट वाइट और ब्लैक कलर में देखने को मिलेगा। 

image-source-google

तो चलिए जानते है Asus phone के फीचर और इसकी कीमत के बारे में।

image-source-google

Asus ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro में 6.78 इंच का फुल-एचडी और एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी!

image-source-google

Asus rog  में कैमरे की बात करें तो ROG Phone 6 और ROG Phone 6 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है !

image-source-google

Asus ROG फ़ोन में रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज है। साथ ही इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Wi-Fi डायरेक्ट, ब्लूटूथ v5.2, NFC और दो USB टाइप-सी पोर्ट हैं!

image-source-google

इनमें ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है और साथ में ये दोनों ROG यूआई पर काम करते हैं, ये एंड्रॉइड 12 पर आधारित है। 

image-source-google

Asus Rog फ़ोन में आपको 18GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ देखने को मिलेगा। 

image-source-google

और 12GB तक LPDDR5 रैम दी गई है। साथ ही हाई एंड वेरिएंट में 18GB तक LPDDR5 रैम तक दी गई है।

image-source-google

इनमें Pixelworks i6 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, Pro मॉडल में ROG विजन के साथ बैक पैनल पर एक छोटा पीएमओएलईडी डिस्प्ले भी है।

image-source-google

इस फ़ोन में आपको 6000mAh की लम्बे टाइम तक चलने वाली बैटरी के साथ आते हैं। और साथ ही 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 30W चार्जर के  साथ आता है।

image-source-google

Asus कंपनी का कहना है कि यह ROG Phone 6 फोन सीरीज की शुरुआत के बाद से यह कूलिंग का सबसे बड़ा अपडेट है। 

image-source-google

Asus ROG Phone 6 की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिये 71,999 कीमत पर है!

image-source-google

Asus ROG Phone 6 Pro की कीमत 18GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिये 89,999 कीमत पर  है!

Mahindra Scorpio-N SUV की कीमत और मॉडल डिटेल्स