मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और गौतम अडानी ग्रुप में पावर कंपनी को लेकर टक्कर होने की संभावना है।

images-source-google

संकटग्रस्त थर्मल पावर उत्पादक को अमरकंटक पावर लिमिटेड का अधिग्रहण करने के लिए दोनों ही कंपनियों ने मध्य बोलियां जमा की हैं।

images-source-google

इसके अलावा पावर प्लांट फाइनेंस कॉरपोरेशन ने भी आरईसी लिमिटेड के साथ साझेदारी में बोली लगाई जाएगी है। 

images-source-google

इस तरह, लैंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण की रेस में तीन कंपनियां शामिल हुई हैं। अमरकंटक पावर के अधिग्रहण की रेस में तीन कंपनियां शामिल हैं।

images-source-google

रिलायंस का ऑफर सबसे अधिक पेशकश रिलायंस इंडस्ट्रीज की और से है। रिलायंस ने लगभग 1,960 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।

images-source-google

गौतम अडानी ग्रुप की और से 1,800 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है। इसके अलावा पावर फाइनेंस-आरईसी कंसोर्टियम ने 3,400 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है।

images-source-google

आपको बता दें कि लैंको अमरकंटक पावर फर्म कर्ज में है कर्ज ज्यादा होने की वजह से कंपनी दिवालिया होने की नौबत से गुजर रही है। 

images-source-google

इस पावर प्लांट में 300 मेगावाट की दो इकाइयां शामिल हैं। यह मध्य प्रदेश, हरियाणा को बिजली की आपूर्ति करती है। 

images-source-google

ओपी जिंदल-प्रमोटेड जिंदल पावर लिमिटेड और ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज, ओकट्री कैपिटल और पीएफसी ने भी इस प्रोजेक्ट में अपनी इच्छा  जाहिर की थी।

images-source-google

आपको बता दें इन कंपनियों में वेदांता ने 3000 करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया था। 

images-source-google

मुकेश अम्बानी की एक दिन की कमाई कितनी है?