अमेज़न के बाद अब Microsoft ने शुरू की कर्मियों की छटनी 

Source: Google

19-12-2022

इस समय World की बड़ी टेक कंपनियां एक-एक कर छंटनी कर रही है.

साल 2023 की शुरुआत में ही Amazon ने 8000 कर्मचारियों को निकाल दिया

 है और 2300 कर्मचारियों को वार्निंग नोटिस सौंप दिया है.

अब Microsoft ने लगभग 11000 कर्मियों को कंपनी से बाहर निकालने का फैसला लिया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक Microsoft में होने वाली इस छंटनी का असर

कंपनी के इंजीनियरिंग (Engineering) विभाग पर पड़ेगा.

यानि Microsoft के इस विभाग में काम करने वाले कर्मियों की छुट्टी होगी.

बता दें माइक्रोसॉफ्ट ने कोरोना काल के दौरान 36 % कर्मियों की हायरिंग की थी

और अब Microsoft कंपनी ने 5 % कर्मचारियों की छंटनी करने का बड़ा फैसला लिया है.

मालूम हो साल 2022 में Twitter और Meta जैसी बड़ी कंपनियों ने भी हजारों कर्मचारियों को निकाला था.