Ambuja Cement और ACC Cement का स्वामित्व स्विट्जरलैंड के होल्सिम समूह के पास था। 

Image Source - Google

अडाणी ग्रुप ने मई में होल्सिम के भारतीय कारोबार का 10.5 अरब डॉलर के डील में अधिग्रहण करने की बात की थी। 

Image Source- Google

अडाणी समूह Ambuja Cement और ACC Cement में 26 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की तैयारी में है। 

Image Source- Google

इसके लिए अडाणी समूह 31,000 करोड़ रुपये के ओपन ऑफर लेकर त्यार है। 

Image Source- Google

Ambuja Cement और ACC Cement का स्वामित्व स्विट्जरलैंड के होल्सिम समूह के पास था।  

Image Source- Google

अडाणी ग्रुप ने मई में होल्सिम के भारतीय कारोबार का 10.5 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। 

Image Source- Google

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने इस ओपन ऑफर की पेशकश को पिछले हफ्ते मंजूरी दी गयी थी। 

Image Source- Google

अगर इस पेशकश को पूरा अभिदान मिल जाता है तो यह 31,000 करोड़ रुपये से अधिक की हो सकती है। 

Image Source- Google

समूह ने एंडेवर ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट के जरिए मई में अंबुजा सीमेंट्स के लिए 385 रुपये प्रति शेयर और ACC Cement लिमिटेड के लिए 2,300 रुपये प्रति शेयर की खुली पेशकश की थी। 

Image Source- Google

वहीं ACC Cement लिमिटेड के लिए 4.89 करोड़ शेयर या 26 फीसदी हिस्सेदारी के 11,259.97 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की खुली पेशकश दी गई है।

Image Source- Google

How expensive is Nita Ambani's mobile phone?