दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल गौतम अडानी अब दूरसंचार के क्षेत्र में अपना हाथ आजमाने की योजना कर रहे हैं। 

image source:google

अडानी की दूरसंचार में एंट्री से रिलायंस जियो के मुकेश अंबानी और एयरटेल के भारती मित्तल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

image source:google

गौतम अडानी इस महीने के अंत में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में भाग लेंगे। जिसके लिए आवेदन किया जा चुका है। 

image source: google

यह नीलामी 26 जुलाई को होगी। जिसमे दूरसंचार क्षेत्र की तीन दिग्गज कंपनियों (जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया) ने आवेदन किया है। 

image source: google

नीलामी में कम से कम 4.3 लाख करोड़ रुपये के 72,097.85 MHz स्पेक्ट्रम को ब्लॉक में रखा जाएगा ।

image source:google

देश के दोनों ही दिग्गज कारोबारी गुजरात से है और दोनों का ही नाम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल है। 

image source:google

गौतम अडानी जहां इस सूची में चौथे स्थान पर हैं वहीं अंबानी पांचवें स्थान पर हैं। 

image source:google

हांलाकि अभी तक किसी भी कारोबार में दोनों का आमना-सामना नहीं हुआ है। लेकिन अब दोनों के बीच व्यापारिक संघर्ष होना तय है। 

image source:google

अडानी ने हाल ही पेट्रोकेमिकल कारोबार में प्रवेश किया है वहीं दूसरी ओर अंबानी ने भी ऊर्जा क्षेत्र में कई अरब डॅालर की योजनाओं की घोषणा की है। 

Asia: Who is the richest among Mukesh Ambani and Adani?