दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष से होर्डिंग लगा कर माँगा जवाब

pollution
image source ANI

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर पोस्टर और होर्डिंग लगाने की राजनीती शुरू हो गयी है। देश की राजधानी में सीएम अरविन्द केजरीवाल के होर्डिंग लगा कर केजरीवाल से जल प्रदूषण को लेकर सवाल पूछा गया की दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष जवाब दे। इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओ ने पोस्टर हाथ में लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। बता दे जल प्रदूषण का मामला शनिवार से उठा हुआ है जब केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने 21 शहरों के लिए गए नमूनों की जाँच कराने के बाद गुणवत्ता के आधार पर उन शहरों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में मुम्बई पहले नंबर पर रही और दिल्ली लास्ट में 21 नंबर पर तभी से बीजेपी ने दिल्ली सीएम पर निशाना साधना शुरू कर दिया था।

जल बोर्ड अध्यक्ष जवाब दें

दिल्ली में आज गुरुवार को लगायी गयी होर्डिंग में लिखा है की दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष जवाब दें…दिल्ली में पानी साफ है तो 2188253 डायरिया के केस पिछले 4 सालों में कहा से आये व कालरा के 19283 केस और एक साल पहले 2018 में पानी से जुडी शिकायते कहा से आयी और अंत में लिखा गया है की ‘जहरीले पानी से दिल्ली में मचा हाहाकार’। बता दें इससे पहले दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल ने रामविलास पासवान के द्वारा जारी की गयी जल की रिपोर्ट को चुनौती दी थी और कहा की दिल्ली का पानी स्वच्छ है। इसपर रामविलास पासवान ने भी केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा था की जल की दोबारा जाँच कराई जाएगी और केजरीवाल भी अपनी टीम से जाँच करा ले वास्तविक नतीजे सामने आ जायेंगे।

About Author