Idea और Vodafone मिलकर एकबार फिर से मार्केट पर कब्ज़ा करने को तैयार, नए रंग रूप में मारी एंट्री

voda and idea together make VI
image source - google

टेलीकॉम क्षेत्र की दो बड़ी कंपनी Idea और Vodafone ने मिलकर नई कंपनी VI बनाई है। इसके बाद दोनों कंपनियों के शेयर में आज 10% की बढ़त देखी गई।

Voda-Idea के वीआई होने से ये हुए बदलाव

• vodafone-idea अब VI

• इन दोनों कंपनियों के ग्राहकों को अब रिचार्ज और बैलेंस चेक करने के लिए https/www.myvi.in पर जाना होगा।

• शिकायत करने या कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोटा और आइडिया के ग्राहकों को [email protected] या 198 पर कॉल करना होगा।

• अपने सर्किल के कस्टमर केयर नंबर जानने के लिए वोडा और आइडिया के ग्राहक https//www.myvi.in/help-support/vi-customer-care-number पर जा सकतेे हैं।

• VI के प्लान में फिलहाल अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन आगे चलकर इनके प्लान में बदलाव होंगे।

कोर्ट के फैसले के बाद VI बनाने का लिया फैसला

मालूम हो आइडिया और वोडाफोन पर 50146 करोड़ रुपए का AGR (adjusted gross revenue) बकाया है। हाल ही में इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हुई थी। पैसे को चुकाने के लिए दोनों कंपनियों को कोर्ट ने 10 साल का समय दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद दोनों कंपनियों ने मिलकर एक नई कंपनी VI बनाई है। हालांकि वोडा और आइडिया का विलय 2 वर्ष पहले ही हो चुका है।

क्या है AGR ?

संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग टेलीकॉम कंपनियों से लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम युजेज फीस लेता है। इन दोनों को मिलाकर टेलीकॉम कंपनियों को अपनी कमाई का 10% दूरसंचार विभाग को देना होता है। इसे ही Adjusted Gross Revenue (AGR) कहा जाता है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 − 8 =