पुरवामीर के ग्रामीणो ने किया एलिवेटेड ब्रिज की मांग

  • सांसद सत्यदेव पचौरी ने ओवरब्रिज का निरीक्षण किया, कहा ‘पूरी तरह से गलत बन रहा है ओवरब्रिज’
  • पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर के नेतृत्व में गांव के लोगों ने किया एलिवेटेड ब्रिज की मांग

उत्तर प्रदेश के कानपुर इलाहाबाद हाइवे पर महराजपुर के पुरवामीर गांव में ओवरब्रिज बन रहा है। ग्रामीणो का  कहना है कि ब्रिज का निर्माण सही से नहीं किया जा रहा है। गांव वालों की मांग पर कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी, पूर्व एमएससी लाल सिंह तोमर तथा ब्लॉक प्रमुख साधू यादव निरीक्षण करने के लिए पहुँचे।

नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की बड़ी लापरवाही, कपूरथला चौराहे पर 20 फिट का हुआ गड्ढा

गांव के लोगों का कहना है कि पुरवामीर में किसानों को निकलने के लिए रास्ता नही दिया जा रहा है। सांसद सत्यदेव पचौरी ने बनाए जा रहे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया और कहा कि ओवरब्रिज पूरी तरह से गलत बन रहा है। पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर के नेतृत्व में गांव के लोगों ने एलिवेटेड ब्रिज की मांग किया। पुरवामीर के लोग शाम को 4:00 बजे एकत्रित हो सकते है और एलिवेटेड ब्रिज की मांग मांग कर सकते हैं।

About Author