विधानसभा में नमाज़ पढ़ने के लिए होना चाहिए प्रेयर रूम : विधायक इरफ़ान सोलंकी

Source - Google

UP : कानपुर महानगर के सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी से विधायक इरफ़ान सोलंकी ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया है। सपा विधायक का कहना है कि मै 15 साल से विधायक हूँ। कसार यह होता है कि जब विधानसभा की कार्यवाही चलती है तब मुस्लिम विधायक बीच में ही कार्यवाही छोड़कर नमाज पढ़ने मस्जिद में जाते है।

उनका कहना है कि विधानसभा में एक प्रेयर रूम होना चाहिए। उनका कहना है की हमारे यंहा नामज का समय बिलकुल फिक्स है, इसलिए विधानसभा में एक छोटा प्रेयर रूम हो जंहा पर चार पांच लोग नमाज पढ़ सके। कई बार होता है की किसी विधायक का महत्वपूर्ण सवाल लगा होता है, लेकिन वही समय अजान का है तो वो ना तो अपने सवाल छोड़ सकता है और ना ही नमाज छोड़ सकता है।

नमाज और पूजा यह सब आस्था का विषय है इसलिए मेरा मानना है की जंहा पर आस्था की बात है वंही बड़े बड़े एअरपोर्ट में एक प्रेयर रूम बना दिया जाए, ताकि लोग अपनी इबादत कर सके। अगर विधानसभा अध्यक्ष चाहे तो तो इसपर विचार कर सकते है और विधानसभा में एक कमरा बना देने से ना कोई हानि होगी और ना किसी को तकलीफ।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

six + seven =