Valentine’s Day पर दें ये गिफ्ट, सब कुछ लुटा देगा आपका पार्टनर

Valentine day
google

14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे(Valentine’s Day) लवर्स के लिए बेहद खास होता है। इन दिन को यादगार और स्पेशल बनाने के लिए हर लड़की या लड़का सोचते हैं कि, वे अपने पार्टनर (partner) के लिए क्या स्पेशल करें। वहीं इस दिन पार्टनर को गिफ्ट(gift)देने का भी काफी चलन है। जिसे लेकर लड़के और लड़कियां अक्सर इस बात पर कन्फ्यूज रहते हैं कि, ऐसा कौन-सा गिफ्ट दें जिससे वे अपने पार्टनर को प्यार फील करा सकें। वे अक्सर इसको लेकर अपने फ्रेंड्स या इंटरनेट की मदद लेते हैं। वैसे तो मार्केट में कई तरह के गिफ्ट मिलते हैं जिस पर लव मैसेज भी लिखे होते हैं। लेकिन अपने पार्टनर को अपने हाथ से बनाया हुआ गिफ्ट देने की बात ही कुछ अलग होती है। हालांकि ये कुछ टाइम टेकिंग होता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ गिफ्टस के आइडियाज देने जा रहे हैं-

1- पार्टनर की पसंद या जरुरत की कुछ चीजों से भरा बैग

वेलेंटाइन डे पर पार्टनर को उसकी फेवरेट चीजें या उसकी जरुरत का सामान गिफ्ट करने से अच्छा कोई गिफ्ट नहीं हो सकता।

Valentine Day gift
google

2- होममेड वेलेंटाइन गिफ्ट

वहीं बात जब होममेड वेलेंटाइन गिफ्ट की हो तो आप इसे घर पर अपने तरीके से बना कर बॉयफ्रेंड या हसबेंड को दे सकती हैं। मार्केट से एक कैरी बैग खरीदकर लाएं और उसमें अपने पति या बॉयफ्रेंड के पसंद की कैंडी, गानों की सीडी, मोजे, हैंकी, शेविंग क्रीम समेत उसकी जरुरत की छोटी-छोटी चीजें भरें और कैरी बैग को सुंदर से रिबन से बांधकर बैग के ऊपर प्यार भरे मैसेज लिखें। जब आप अपने पार्टनर को ये होममेड वेलेंटाइन गिफ्ट देंगी तो उसके लिए एक सरप्राइज की तरह होगा।

3- ये गिफ्ट्स भी खूब लुभाते हैं युवाओं को

इनके अलावा आप अपने पार्टनर को लव बर्ड, की-चैन, लव हर्ट, लव पीजन,  म्यूजिकल डांसिंग डॉल, कोटेशन प्लेट, लव विंड चार्म और चॉकलेट गिफ्ट कर सकती हैं। म्यूजिकल फ्रेम,  म्यूजिकल लव बर्ड्स, हार्ट, स्टोन आइटम, चॉकलेट विथ मैसेज, चॉकलेट विथ  कार्ड की गिफ्ट कर सकते हैं। ये गिफ्ट्स आजकल युवाओं को काफी आकर्षित कर रहे हैं।

Matrimonial sites पर रिश्ता से जोड़ने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होंगे धोखे का शिकार

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 + 11 =