वैक्सीनेशन का अर्धशतक पूरा, गृह मंत्री ने कहा नया कीर्तिमान हुआ स्थापित

vaccination of 50 crore people completed in india
image source - google

कोरोना वायरस से निपटने के लिए चलाये गए विश्व के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान से नया कीर्तिमान स्थापित हो गया है। इतनी ज्यादा जनसँख्या होने के बाद भी बहुत कम समय में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान ने आज 50 करोड़ का आंकड़ा पार करके नया कीर्तिमान बनाया। इतने बड़े देश में इतने कम समय में व्यापक टीकाकरण हर देशवासी के जीवन की सुरक्षा के प्रति PM की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38,628 नए मामले आए। इसके साथ ही 40,017 लोग रिकवर हुए है। वहीँ 617 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

कुल मामले: 3,18,95,385
सक्रिय मामले: 4,12,153
कुल रिकवरी: 3,10,55,861
कुल मौतें: 4,27,371

Tokyo Olympic: 4 दशक बाद मिली जीत की ख़ुशी में डूबा पूरा देश, राष्ट्रपति, पीएम सहित इन हस्तियों ने दी बधाई

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 49,55,138 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,10,09,609 हुआ। देश में रिकवरी रेट 97.37% है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.21% है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 12 दिनों से 3% से कम है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen + thirteen =