डीजीपी ओपी सिंह ने दिए निर्देश, मिट्टी के दियों से रोशन होंगे यूपी के थाने

उत्तर प्रदेश लखनऊ के डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने इस बार आने वाले त्योहार दिवाली पर सभी के मिटटी के दीये जलाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा की ऐसा करने से गरीबों को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही ये भी कहा की फुटकर दुकानदारों से दिए खरीद कर सभी थानों को रोशन किया जाये। क्योकि गरीब अगर मेहनत करते है तो आमिर बनाने के लिए नहीं बल्कि दो वक्त की रोटी कमाने की लिए मेहनत करते है। क्योकि अमीरो की तरह इनका भी दिवाली का त्योहार है।

यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने डीजीपी पर साधा निशाना

डीजीपी ने कहा की सभी कप्तान चाइनीज लाइट की जगह कुम्हारों के बनाये हुए दिये खरीदेंगे और वही दिए सभी थानों में जलेंगे। बता दे की सीएम योगी ने कुम्हारों के लिए ही माटी कला बोर्ड बनाया है। डीजीपी ओमप्रकाश की इस पहल सड़े लाखो गरीबो को रोजगार मिलेगा और उनकी भी दिवाली शानदार होगी। उनका कहना है की पूरा उत्तर प्रदेश केवल मिट्टी के बने दियों से रोशन होना चाहिए।

About Author