Parivarik Labh Yojna: पात्रता, दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया जानें

Parivarik Labh Yojna

उत्तर प्रदेश भारत देश का एक ऐसा राज्य है जहाँ पर सबसे ज्यादा जनसँख्या पाई जाती है। प्रदेश में जनसँख्या अधिक होने के कारण बेरोजगारी भी अधिक पाई जाती है, बेरोजगारी के कारण ही उत्तर प्रदेश में गरीबी भरी हुई है।

उत्तर प्रदेश में कुछ परिवार ऐसे भी जीवनयापन करते हैं जो ठीक से दो वक्त की रोटी भी खाने को पते हैं। ऐसे में अगर गरीब परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाये तो उस परिवार के बच्चे सड़क पर आ जाते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने “उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना” का संचालन किया है।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के गरीब परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत पात्र परिवार को 30000 रुपये की धनराशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

जिससे पीड़ित परिवार इन पैसों से अपनी आर्थिक समस्याओं का समाधान कर सकें और अपना जीवनयापन अच्छे से कर सकें। पविवार का मुखिया परिवार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है उसी के सहारे परिवार जीवनयापन करता है और ऐसे में अगर मुखिया की ही मृत्यु हो जाये तो उसका परिवार बहुत परेशानियों में पड़ जाता है। इन्ही परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना है शुभारम्भ किया है।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
  • आवेदक का नाम BPL कार्ड की सूची में होना चाहिए
  • आवेदक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 56000 रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्र में 46000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष तक की होनी चाहिए

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की ऑफिसियल वेबसइट http://nfbs.upsdc.gov.in पर जाएँ
  • इसके बाद आप फॉर्म पर क्लिक करें
  • फॉर्म खुलने के बाद ध्यान पूर्वक फॉर्म को भरें
  • फॉर्म भरने के बाद एक बार ध्यान पूर्वक पढ़ लें
  • पूरी प्रक्रिया होने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें

ऑनलाइन आवेदन में लगने वाले दस्तावेज

  • आवेदक के परिवार रजिस्टर की कॉपी
  • आवेदक का बैंक खाता संख्या
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मुखिया का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र

इस प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना चलाई जा रही है। इस योजना से गरीब परिवारों को अपनी आर्थिक समस्याओं को कम करने में बहुत मदद मिलती है जिससे गरीब परिवार अपना जीवनयापन बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

About Author