यूपी में 10 हजार हुए कोरोना मरीज, सभी जिला अस्पतालों में लगी TrueNat मशीन

corona cases in up

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले भी अब तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह तक यूपी में कोरोना के 10997 मरीज हो गए हैं। जिनमें से 4320 सक्रिय मामले हैं। वहीं अभी तक 6344 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 283 लोगों की मृत्यु हुई है।

इन जिलों में सबसे ज्यादा मरीज

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोनावायरस के 972 मरीज है इसके बाद गौतम बुध नगर 699, मेरठ 541, गाजियाबाद 490, लखनऊ 468, कानपुर नगर 540, फैजाबाद 319 जौनपुर 285 बस्ती 237 मुरादाबाद 271 बुलंदशहर 235 अलीगढ़ 213, सहारनपुर 272 कोरोनावायरस से संक्रमित लोग हैं।

कोरोनावायरस निपटने की पूरी तैयारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में कहा की प्रदेश में प्रतिदिन 15000 परीक्षा हो रहे हैं और इसकी संख्या बढ़ाने की तैयारी चल रही है। हमने अब तक चार लाख परीक्षण किए हैं और 4 करोड़ से अधिक लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की है। राज्य में कोविड-19 के लेवल 1 लेवल 2 और लेवल 3 के एक लाख से अधिक बेड उपलब्ध हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में जिला अस्पतालों में TrueNat मशीन लगाई गई है। इस मशीन से किसी भी व्यक्ति की 1 घंटे के अंदर रिपोर्ट आ जाएगी। यदि व्यक्ति कोरोना निगेटिव है तो उसका इलाज उस हिसाब से किया जाएगा और यदि वह पॉजिटिव है तो उसे कोविड-19 के वार्ड में भर्ती किया जाएगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × 5 =