प्रतिदिन कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 20193 हो गई है। इनमें से 6663 एक्टिव मामले हैं और अब तक 13119 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब तक 611 लोगों की मृत्यु हुई है।
654 new #COVID19 positive cases, 533 patients cured/discharged & 15 deaths reported in last 24 hrs in Uttar Pradesh. The number of active cases in the state stands at 6463, death toll rises to 611 and the number of people discharged so far increases to 13119: UP govt
— ANI UP (@ANINewsUP) June 25, 2020
अच्छी बात यह है कि सक्रिय मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या है। यूपी में रिकवरी रेट 64.97 है यानी हर 100 मरीजों में से 64 मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। अब तक प्रदेश में 620954 लोगों की जांच की जा चुकी है। जिनमें से इतने लोग संक्रमित पाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में कोरोना के अभी तक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। गौतम बुद्ध नगर 1811, गाजियाबाद 1175,आगरा 1164, कानपुर 1034, लखनऊ 962, मेरठ 885, हापुड़ 550, बुलंदशहर 525, जौनपुर 502, वाराणसी 398, मुरादाबाद 396, गाजीपुर 319 कोरोना मरीज है।
प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर टीम 11 के साथ बैठक कर समीक्षा की। बता दें सीएम योगी प्रतिदिन बैठक कर टीम 11 से कोरोना पर रिपोर्ट लेते हैं और फिर आगे की रणनीति बनाई जाती है।