गो-लोक की ओर’ पुस्तक के विमोचन पर यूपी सीएम योगी ने दी ये जानकारी

up cm hindi news
image source - google

उत्तर प्रदेश में प्रत्येक गोवंश का हिसाब रखने के लिए दिवाली से पहले पशुपालन विभाग के अधिकारीयों को हर जिले में गो आश्रय स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। जिससे पशुओं की संख्या का सत्यापन हो सके।

आज गो-लोक की ओर’ पुस्तक के विमोचन पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की लावारिस स्थिति में विचरण कर रहे 5,24,000 गोवंश वर्तमान में सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित गो आश्रय स्थलों में हैं। नगर निकायों द्वारा संचालित कान्हा उपवन की बात करूं तो ये संख्या 8 लाख से भी ऊपर पहुंचती है।

आगे सीएम ने कहा कि हमने सभी गोवंश का जीओ टेक किया है। अगर किसी गाय या बछड़े को कोई किसान अपने घर में रखना चाहता है तो सरकार एक किसान को चार गोवंश तक देती है और साथ ही हर महीने प्रत्येक गोवंश 900 रुपए भी उसे दिए जाते हैं। अभी तक हम 63,000 से अधिक गोवंश किसानों के हवाले कर चुके हैं

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × three =