मुख्य सचिव ने लॉक डाउन और उसके बाद के लिए दिए दिशा निर्देश

UP Chief Secretary RK Tiwari
image source - google

उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव आरके तिवारी ने अपर मुख्य सचिव, मुख्य सचिव और अन्य सचिवों को लॉक डाउन के सरलीकरण या समाप्ति के बाद दफ्तरों में काम को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को पूर्ण रूप से समाप्त होने तक आवश्यक सावधानियां बरती जाएं। सभी कर्मी हैंडमेड मास्क, गमछे से मुंह,नाक ढक कर रखें।

सभी दफ्तरों में शौचालय, सतहों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन आदि किया जाए। कार्यस्थल अनुभाग में कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाए। इसके साथ ही पांच कर्मियों को एक जगह एकत्रित न होने दिया जाए। कार्यालय में आगंतुकों के प्रवेश विशेष परिस्थिति में ही हो। इस तरह के अन्य कई निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिए गए हैं।

ट्रंप ने कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के स्वास्थ्य को लेकर कही यह बड़ी बात

मालूम हो उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में कोरोना वायरस के 1374 सक्रिय मामले हैं और टोटल मामले 1604 हैं। 15 ऐसे जिले जिनमें 20 से अधिक कोरोना मरीज है। उनमें सीएम योगी ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। हॉटस्पॉट में भी लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इनमें पुलिस और पुलिस अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे और हॉटस्पॉट में डोर स्टेप डिलीवरी, मेडिकल को ही अनुमति है और जो भी वाहन इनमें जाएंगे उनमें चार पहिया वाहनों में सिर्फ दो लोग और दोपहिया वाहनों पर सिर्फ 1 लोग होने चाहिए। इससे ज्यादा होने पर कार्यवाही हो सकती है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen + 7 =