बहराइच: पुलिस ने लॉक डाउन तोड़ने से रोका तो किया पथराव,32 लोग गिरफ्तार

bahraich stone pelting incident
image source - google

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बार फिर पुलिस पर पथराव हुआ है। खबर के अनुसार करीब 32 लोग लॉक डाउन का उल्लंघन कर नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने उनको ऐसा करने से रोका। जिसके बाद पुलिस और उन लोगों के बीच बहस हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि उन लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।

इसके बाद मौके पर और पुलिस फोर्स को बुलाकर हमला करने वाले 32 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 23 आरोपी बौंडी क्षेत्र और 7 खैरीघाट के हैं। इन सभी पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने सहित अन्य कई संगीन धाराओं में एफ आई आर दर्ज की गई है।

यूपी: लॉक डाउन का पालन करते हुए शुरू हुए कार्य

25 अप्रैल यानी आज से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। लेकिन इस बार कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने सभी मुसलमानों से घर से ही नमाज अदा करने की अपील की थी। इसके साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सरकार की इस अपील का समर्थन करते हुए सभी मुसलमानों से घर से ही इबादत करने को कहा था। जिससे कोरोना वायरस से वे बच सके व दूसरों को बचा सके‌ और खुदा की इबादत भी करते रहे। कई लोगों ने इसका पालन भी किया। लेकिन कुछ लोग अभी भी लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और उन्हें लॉक डाउन तोड़ने से रोके जाने पर वह उल्टा पुलिस से ही उलझ रहे हैं। जिसकी वजह से पुलिस को ना चाहते हुए भी सख्त कार्यवाही करनी पड़ रही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

13 − twelve =