US Election: वोटों की गिनती जारी, कौन जीतेगा वाइट हॉउस पहुंचने की रेस

usa election result
image source - google

वाइट हाउस पहुंचने की रेस में डॉनल्ड ट्रंप से आगे डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बिडेन दिख रहे हैं। 538 इलेक्टोरल वोट में से ट्रंप को 214 और बिडेन को 264 इलेक्टोरल वोट प्राप्त हुए हैं। आपको बता दें बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 270 का है। जिसके करीब जो बिडेन है।

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा आरोप

वोटों की गिनती के बीच मौजूदा राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जहां कल मैं जीत के करीब था, आज मैं पीछे कैसे हो गया। इस पर चर्चा होनी चाहिए। बता दें इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि इस मामले को लेकर वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

व्हाइट हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए दोनों उम्मीदवार एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस बीच दोनों में ट्विटर पर जुबानी जंग भी देखने को मिली। परिणाम आने के बाद दंगे आदि ना हो इसके लिए वाइट हाउस सहित कई जगहों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

वोटों की गिनती है जारी

पूरी दुनिया की नजरें इस समय अमेरिका में हो रही वोटों की गिनती पर है। क्योंकि इससे ना सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया भर के कई देशों पर असर पड़ेगा। अभी वोटों की गिनती की जा रही है और यह शुक्रवार तक पूरी हो जाएगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen − six =