24,26 दिसम्बर को होने वाली UPSSSC परीक्षा रद्द,जाने नयी तिथि

upsssc
image source - google

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। पहले ये परीक्षा 24 और 26 दिसम्बर को होने वाली थी पर अब उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा अगले साल 2020 में 4 जनवरी और 10 जनवरी को आयोजित कराई जाएँगी। UPSSSC के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में रविवार को मीटिंग हुई थी। JA (Junior Assistants) व CO (Computer Operators) के लिए होने वाली परीक्षाओं पर विचार किया गया।

APJ Abdul Kalam Technical University की परीक्षाएं इस तिथि से

तिथि बढ़ने का कारण

देश के कई राज्यों में CAA का विरोध किया जा रहा है और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई राज्यों में INTERNET बंद किया गया है। जिसकी वजह से अभ्यार्थी अपना Admit Card Download नहीं कर पा रहे है। इसलिए UPSSSC परीक्षा की तिथि को बढ़ाना पड़ा है। बता दें 4 जनवरी को जूनियर असिस्टेंट और 10 जनवरी को कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

About Author