UPSRTC ने डीजल की आपूर्ति में गडबडी को लेकर की बड़ी कार्यवाही

google

उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम (UPSRTC) के एमडी डॉ. राजशेखर ने अनुबन्धित बसों में डीजल की आपूर्ति में गडबडी के मामले को लेकर बड़ी कार्यवाही किया है। डॉ. राजशेखर ने मुख्यालय में तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त) संजीव कांत को निलंबित कर दिया है। साथ ही कैसरबाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय तथा क्षेत्रीय प्रबंधक को नोटिस भेज दिया है।

यूपीएसआरटीसी के एमडी डॉ. राजशेखर ने दो लेखाकारों सन्तोष कुमार तथा राकेश शर्मा का भी तबादला कर दिया है और उनपर अनुशासनिक कार्यवाही करना शुरू कर दिया है।

उत्तरप्रदेश – UPPSC ने 4 अफ़सरो के ख़िलाफ़ की बड़ी कार्यवाही

अनुबन्धित बसों में गैरकानूनी तरीके से डीज़ल की आपूर्ति की जा रही थी। एमडी डॉ. राजशेखर का कहना है कि दिसम्बर 2018 में करीब 45 लाख रूपए की मांग की गई थी जिसमे आडिट जांच के दौरान बड़ी गड़बड़ी पायी गई है। एमडी ने अब नए साल से साफ्टवेयर के ज़रिये डीज़ल की आपूर्ति करने का आदेश दिया है।

About Author