UPPCL PF घोटाला- पूर्व एमडी एपी मिश्रा तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

uppcl scam

उत्तर प्रदेश में 26 अरब के भविष्य निधि (पीएफ) घोटाले के आरोपी, यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के पूर्व एमडी एपी मिश्रा को अब तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आपको बता दें की इस मामले की जांच यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) कर रही है। इससे पहले यूपीपीसीएल की एमडी और सचिव ऊर्जा अपर्णा यू को हटा दिया गया था।

गेहूं के साथ घुन पर भी हो सकती है कार्यवाही –

घोटाले में जहाँ तक पूर्व एमडी एपी मिश्रा को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है वहीँ दूसरी तरफ घोटाले की जांच कर रही (ईओडब्ल्यू) की टीम अब किसी को भी बख्शने के भी मूड में नहीं है। इसी के चलते आज सुधांशु द्विवेदी और पीके गुप्ता को डीएचएफएल के कंपनी के कर्मचारियों के पीएफ को मद्देनज़र रखते हुए इस पूरे घालमेल के बारे में विस्तार से पूछताछ करेगी।

फ़िलहाल अभी देखना ये होगा की इस पूछताछ के बाद कौन कौन से बिंदु सामने आते हैं। इस पर अभी भी संसय बना हुआ है, हालांकि इस घोटाले में जितने भी लोग शामिल हैं उन पर कार्यवाही होना तो बेशक तय है और इसके लिए की टीम अपनी पूरी तैयारी से जुटी हुई है।

About Author