UPPCL के कर्मचारियों ने किया दो दिन की हड़ताल का एलान

google
  • यूपीपीसीएल के 45 हजार कर्मचारी कर रहे हैं सीबीआई जांच की मांग
  • यूनियन इस घोटाले में डूबे हुए 26 अरब रूपए की चाहती है गांरटी

उत्तर प्रदेश में यूपीपीसीएल के 45 हजार कर्मचारियों ने दो दिनों की हड़ताल का एलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के इन कर्मचारियों के 26 अरब के पीएफ का घोटाला हुआ था जिसे लेकर सभी कर्मचारी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। मज़दूर यूनियन इस घोटाले में डूबे हुए 26 अरब रूपए की गांरटी चाहती है लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक इन कर्मचारियों को कोई भी लिखित आश्वासन नहीं दिया है।

लेखपालों की तीन दिवसीय प्रदेश व्यापी हड़ताल आज से शुरू

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से प्रदेश में बिजली व्यवस्था के प्रभावित होने का अंदेशा है लेकिन युनियन के तेवर पीएफ घोटाले को लेकर बदले हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल बीजेपी सरकार में यूपीपीसीएल के 45 हजार कर्मचारियों का पीएफ दीवान हाउसिंग फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड (DHFL) में जमा करवाया गया था।

About Author