यूपीएमआरसी ने सुरक्षाकर्मियों और हाउसकीपिंग स्टाफ को किया सम्मानित

UPMRC lucknow
UPMRC lucknow

लखनऊ।उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसीएल) के गोमती नगर स्थित प्रशासनिक भवन में आयोजित सम्मान समारोह में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले सुरक्षाकर्मियों और हाउसकीपिंग कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने इस अवसर पर दोनों विजेताओं को बधाई दी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

बीते 08 जून 2020 को मोहम्मद मुश्तक, सुरक्षा कर्मियों ने केडी सिंह स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से पीले रंग की साइकिल चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ा वहीँ हाउसकीपिंग विभाग के श्री सतीश चंद्रा ने कोविद -19 महामारी के इस दौर में मेट्रो परिसर को सुखद और स्वच्छ रखने में अपना योगदान प्रदान किया।

उनके सराहनीय कार्य के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने सभी हाउसकीपिंग व सुरक्षा कर्मी की सराहना की और कहा कि ‘सुरक्षा और हाउसकीपिंग स्टाफ द्वारा इस महामारी के दौर में मेट्रो परिसर की रखवाली और हाउसकीपिंग की सेवाओं के उच्च मानकों को पूरा करने के अथक व ईमानदार प्रयासों के लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूँ।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here