यूपी पुलिस ने दिखाई अपनी ईमानदारी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जनपद में स्थित चार बाग स्टेशन पर आज सर्कुलेटिंग एरिया के ऑटो चालक ने पुलिस को सूचना दी कि एक यात्री का ब्रीफकेस ऑटो से उतरते समय उसके ऑटो में छूट गया है। सुचना मिलने पर पुलिस ने ब्रीफकेस को मंगाकर चेक किया गया तो उसमे से (429500) रुपये व दो जोड़ी कपड़े निकले थे। काफी पूछताछ के बाद पुलिस ने जिस युवक का ब्रीफकेस था उसको ढूंढ निकला।

बता दे की ब्रीफकेस का मालिक नानकराम सी0-473/जी इन्द्रानगर लखनऊ का रहने वाला था। जो अपने ब्रीफकेस की तलाश में थाना हुसैनगंज में पंहुचा था। सोमवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी ने उस व्यक्ति को चारबाग बुलवाकर उससे पूछताछ की गई। और उसका ब्रीफकेस उसके रुपये व कपड़े के साथ वापस लौटा दिया गया।

जब यात्री नानकराम को पुलिस ने उसका खोया हुआ ब्रीफ़केस उसको वापस किया तो आपने सारा समान सही सलामत पाने के बाद उनकी आँखों में खुशी के आँसू आ गए। उसने जीआरपी पुलिस की ईमानदारी व उक्त कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा की तथा उनको धन्यवाद दिया। प्लेटफार्म पर उपस्थित अन्य यात्रियों द्वारा पुलिस की ईमानदारी व उक्त कार्य की प्रसंसा की गयी।

About Author