प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का जहां विगुल बज चुका है वहीं प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के बाँसी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत निहलवा में वोटर लिस्ट से वोटरों का गलत तरीके से नाम काटने का मामला सामने आया है।
जिले की बाँसी तहसील के निहलवा गांव निवासी दर्जनों लोगों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उन लोगो के पास वोटर आई कार्ड व आधार कार्ड होने के बावजूद भी गलत तरीके से नयी वोटर लिस्ट से उन लोगो का नाम काट दिया गया है।
ग्रामीणों की शिकायत 198 नामो की जांच में 101 ऐसे है या वो घर छोड़ कर चले गए या मृतक हो गए या जिनका विवाह होकर चले गए। मामले को गंभीरता से लेते हुये उपजिलाधिकारी बाँसी ने एक टीम गठित कर गांव में जांच के लिये 24 घण्टे के अंदर ही भेजा।’
रंगदारी मांगना पड़ा महंगा, पुलिस ने इस तरह आरोपियों को दबोचा
मौके पर पहुँची टीम के सदस्य एडीओ आइएसबी ने बताया कि वो निहलवा गांव में वोटर लिस्ट से नाम कटने की जांच करने आये थे। 97 ऐसे लोग मिले जिनका नाम वोटर लिस्ट से गलत तरीके से काटा गया है।इसकी रिपोर्ट उच्चधिकारियों को सौपेंगे।