यूपी: 6497 हुए कोरोना संक्रमित, 169 लोगों की हुई मृत्यु

corona update up
image source - google

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 229 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 6497 हो गई है। इसमें से 2668 सक्रिय मामले हैं जबकि अभी तक 3660 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं इस महामारी से अब तक 169 लोगों की मृत्यु हुई है।

उत्तर प्रदेश के अब सभी जिले कोरोनावायरस से प्रभावित है, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा आगरा 859, फिरोजाबाद 219, कानपुर नगर 325, लखनऊ 327, गौतम बुद्ध नगर 359, मेरठ 379, सहारनपुर 231, मुरादाबाद 188, रामपुर 167, बाराबंकी 140, जौनपुर 137, वाराणसी 159, बस्ती 140, अलीगढ़ 127 कोरोना के मरीज है। यूपी के अन्य जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या 100 से कम है।

उत्तर प्रदेश में सबसे कम कोरोना के मरीज ललितपुर 1 सोनभद्र 5, हमीरपुर 6, महोबा 9, कौशांबी 9, कानपुर देहात 10, मऊ 15, कासगंज 15, एटा 16, शाहजहांपुर 19, चंदौली 20, हाथरस 22, औरैया 22, बांदा 23, फर्रुखाबाद 25, मैनपुरी 26, उन्नाव 27, भदोही 27, चित्रकूट, श्रावस्ती, बागपत 29-29 कोरोना मरीज है।

5 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में 278 कंफर्म मामले थे। इसके बाद प्रतिदिन मामले तेजी से बढ़ते गए और आज 6400 से ज्यादा कोरोना मरीज है। लेकिन कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बड़ी है। 100 संक्रमित मरीजों मे से 56 मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × 2 =