UP : कई अधिकारी हुए रिटायर्ड, कई नए अफसरों को मिलेगा मौका

ias
google

उत्तर प्रदेश में कई आईएएस, पीसीएस तथा आईपीएस अफसर रिटायर्ड हो गए हैं। इन सभी अधिकारियों के रिटायरमेंट में 3 आईएएस, 6 पीसीएस तथा 3 आईपीएस अफ़सर शामिल हैं। 1982 बैच आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार श्रीवास्तव रिटायर्ड हो गए हैं। अविनाश कुमार श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश कैडर के सबसे सीनियर सचिव केंद्रीय उपभोगता मंत्रालय थे।

केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 कोटे में 21 आईएएस खाली सीट की अधिसूचना जारी कर दी है जिससे पीसीएस से आईएएस बनने वाले 1998 बैच के अफ़सरो में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। साथ ही 1996-1997 बैच 5 पीसीएस अफ़सरो को भी मौका मिलेगा और इनका बंद लिफ़ाफ़ा अलग से शामिल होगा। अब पीसीएस अफ़सर 54 के बजाय 56 साल की आयु तक आईएएस बन सकेंगे। पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी भी आईएएस बनेंगे।

बजट पेश होने के बाद विपक्ष का सरकार पर हमला

इन अधिकारियों का हुआ रिटायरमेंट

  1. 1982 बैच IAS अविनाश कुमार श्रीवास्तव रिटायर्ड हुए हैं
  2. 2003 बैच यशवंत राव कमीश्नर मुरादाबाद रिटायर्ड हुए हैं
  3. 2008 बैच छोटेलाल पासी विशेष सचिव खाद्य रसद रिटायर्ड हुए हैं
  4. पीसीएस राजेश कुमार श्रीवास्तव ADM E वाराणसी रिटायर्ड हुए हैं
  5. पीसीएस राम विलास प्रथम डिप्टी कलेक्टर रिटायर्ड हुए हैं
  6. पीसीएस नरेंद्र सिंह-4 रिटायर्ड हुए हैं
  7. पीसीएस गुलाम सरवर रिटायर्ड हुए हैं
  8. पीसीएस राम विलास यादव रिटायर्ड हुए हैं
  9. पीसीएस राजेश कुमार श्रीवास्तव रिटायर्ड हुए हैं
  10. आईपीएस ओपी सिंह DGP UP रिटायर्ड हुए हैं
  11. 1986 बैच आईपीएस महेंद्र सिंह DG विशेष जांच रिटायर्ड हुए हैं
  12. 1987 बैच IPS भुवेश कुमार सिंह महानिदेशक इंटेलीजेंस रिटायर्ड हुए हैं

इन नये आईएएस अफसरों को मिलेगा मौका

  1. पीसीएस डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी
  2. पीसीएस सौम्य श्रीवास्तव
  3. पीसीएस मनोज कुमार
  4. पीसीएस शीलधर सिंह यादव
  5. पीसीएस अंजनी कुमार सिंह
  6. पीसीएस बद्रीनाथ सिंह
  7. पीसीएस राकेश चन्द्र शर्मा
  8. पीसीएस राजकुमार -1
  9. पीसीएस डॉक्टर अभय त्रिपाठी
  10. पीसीएस गरिमा यादव
  11. पीसीएस ज्ञानेंद्र सिंह
  12. पीसीएस जयशंकर दूबे
  13. पीसीएस ओम प्रकाश शर्मा
  14. पीसीएस राकेश कुमार मालपानी
  15. पीसीएस आशुतोष द्विवेदी
  16. पीसीएस अविनाश सिंह
  17. पीसीएस आनन्द कुमार
  18. पीसीएस जंग बहादुर यादव प्रथम
  19. पीसीएस आलोक कुमार
  20. पीसीएस अजय कांत सैनी
  21. पीसीएस अनिल कुमार यादव
  22. पीसीएस शीलधर सिंह
  23. पीसीएस गिरजेश कुमार त्यागी
  24. पीसीएस अशोक कुमार गौरव
  25. पीसीएस गौरव वर्मा

यूपी में आईएएस और आईपीएस के बीच बढ़ा विवाद

आईएएस बनने के बंद लिफ़ाफ़े में इन अफ़सरो का नाम

  1. पीसीएस घनश्याम सिंह
  2. पीसीएस हरीश चंद्रा
  3. पीसीएस उदयी राम
  4. पीसीएस भीष्म लाल
  5. पीसीएस प्रेम प्रकाश सिंह

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

six − four =