डांटे जाने पर बच्ची ने छोड़ा घर, रायबरेली जीआरपी ने किया बरामद

रायबरेली में घटी एक घटना जिसमे एक माँ ने बच्ची को डाँटा तो बच्ची ने अपना घर छोड़ दिया जिसके बाद रायबरेली जीआरपी द्वारा रायबरेली रेलवे स्टेशन पर बच्ची को बरामद कर परिजनों सौंप को दिया गया।

कहाँ पायी गयी बच्ची

थानाध्यक्ष रवींन्द्र कुमार पाण्डेय थाना जीआरपी रायबरेली, मय हमराहीयान उपनिरीक्षक मो0 मुकरीम व हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार सिंह, कांस्टेबल सन्तोष कुमार यादव के साथ चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म सर्कुलेटिंग एरिया, पैसेंजर हाल मे एक लड़की गुमसुम अवस्था में बैठी नजर आयी जिसे देख पूछताछ करने पर उनसे अपनी जानकारी दी और रोते हुए अपना नाम कुमारी आंचल अवस्थी पुत्री श्री बब्बन अवस्थी निवासी ग्राम रोखा, पोस्ट रोखा, थाना डीह, जनपद रायबरेली और उम्र 17 वर्ष बताया।

जीआरपी चारबाग द्वारा तीन शातिर चोर हुए गिरफ्तार

कैसे मिली बच्ची अपने परिवार से

बच्ची ने बताया कि मेरी मां ने मुझको पढाई न करने व ज्यादा घूमने के संबंध में डाँटा है इसलिए मैं नाराज होकर घर से चली आई हूँ। अब मैं कहां जाऊं मेरे समझ में नहीं आ रहा है। यह सब सुनकर बालिका को समझाया गया तथा परिजनों का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उस जरिए मोबाइल द्वारा सूचना दी गई। सूचना पर परिजन कुछ समय पश्चात ही मौके पर आ गए और बालिका कु0 आंचल अवस्थी उपरोक्त अपनी मम्मी श्रीमती अनुसूइया अवस्थी व पिता बब्बन अवस्थी पता उपरोक्त को देखकर रोने लगी। जिसके बाद वह गलती की माफी मांगते हुए भविष्य में दोबारा ऐसी गलती ना करने के संबंध में परिजनो से बताने लगी। परिजन अपने बच्ची को पाकर बहुत खुश हो गए। बाद में परिजनों से जरुरी कागजाद देखने के बाद बच्ची को सौंप दिया। जीआरपी रायबरेली द्वारा किए गए इस कार्य के लिए यात्रियों तथा परिजनों द्वारा काफी सराहना की गई

About Author