यूपी के शिक्षक महासंघ द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन

राज्य सरकार द्वारा छीने गए परिवार कल्याण प्रोत्साहन वेतन वृद्धि तथा सामूहिक बीमा की वापसी, वित्तविहीन व्यवस्था की समाप्ति, पुरानी पेन्शन व्यवस्था की बहाली और समान कार्य के किए समान वेतन एवं सेवा शर्ते राखी गयीं। इनके साथ साथ निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, प्रेरणा ऐप से सेल्फी भेजने की व्यवस्था की समाप्ति, न्यायालयीय आदेशों के अधीन कार्यरत शिक्षकों का विनियमितीकरण आदि विभिन्न मांगे हैं। इस संघर्ष अभियान के अन्तगर्त संघर्ष के दूसरे चरण में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा आज सायं 5.00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर मशाल जुलूस निकाला गया।

शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने किया नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन

शिछ्कों द्वारा कई नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जैसे पुरानी पेन्शन बहाल करो, परिवार कल्याण भत्ता वापस हो, सामूहिक बीमा वापस हो, वित्तविहीन व्यवस्था समाप्त करो, समान कार्य के लिए समान वेतन दो, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा लागू हो, प्रेरणा ऐप से सेल्फी भेजने की व्यवस्था समाप्त करो आदि। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार वैश्य ने सायं 6.00 बजे ज्ञापन प्राप्त कर जिलाधिकारी के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाने हेतु आश्वस्त किया।

रायबरेली तहसील सदर पर लेखपालों का धरना

डा0 आरपी0 मिश्र एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शिक्षक महासंघ के प्रदेशव्यापी संघर्ष अभियान के पहले चरण में प्रदेश के सभी जनपदों में 13 सितम्बर, 2019 को धरना एवं प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सभी घटक संगठनों की समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन भेजे गए थे। किन्तु राज्य सरकार द्वारा इन मांगो पर कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाये गए। जिसकी वजह से शिक्षक महासंघ द्वारा पूर्व भेजे गए ज्ञापन की मागों पर जोर देने के लिए 10 अक्टूबर को संघर्ष के दूसरे चरण में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में मशाल जुलूस निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे गए।

सरकार द्वारा कार्यवाही न होने पर 06 नवम्बर को किया जायेगा प्रदर्शन 

प्रदेशीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही की गइ तो 06 नवम्बर, 2019 को प्रदेश के प्राथमिक से लेकर डिग्री कालेज के लाखों शिक्षक और शिक्षिकाएं इको गार्डन, लखनऊ में विशाल रैली निकालेंगे और विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।

जिला संयोजक डा0 आर0के0 त्रिवेदी एवं शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष सुधान्शु मोहन ने कहा कि धरना प्र्रदर्शन में प्रमुख रूप से माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय उपाध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय, डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिलाअध्यक्ष डा0 आर0के0त्रिवेदी, मण्डलीय अध्यक्ष तुलसीराम मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री वीरेन्द्र सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अरूण कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र, आय व्यय निरीक्षक विश्वजीत सिंह आदि लोग वहां मौजूद थे।

About Author