खाने के बाद सिपाहियों ने नहीं दिए पैसे, किया पिटाई

fast food vendor
  • दबंगई करते हुए सिपाहियों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में हो गई कैद
  • मौके पर पहुंचे डायल-100 के पुलिसकर्मियों ने भी लिया सिपाहियों का पक्ष

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस सिपाहियों की दबंगई चल रही है। सिपाही दुकानों पर खाने पीने के बाद दुकानदारों को पैसे नहीं देते हैं और उनके साथ मार पीट करते हैं। कुछ ऐसा ही मामला लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में देखने को मिला है जहां 20 अक्टूबर की रात को सिपाहियों ने फास्ट फूड की दुकान पर खाने के बाद पैसे नहीं दिया और जब दुकानदार ने पैसे माँगा तो उसे मारा पीटा।

दुकानदार ने सिपाहियों पर आरोप लगाया है कि दुकान पर पहुचे सिपाहियों ने खाने के बाद पैसा नही दिया और पैसे मांगने पर सिपाहियो ने उसको मारा पीटा। दुकानदार का कहना है कि 100 नम्बर पर खबर देने के बाद नाराज सिपाहियों ने हंगामा किया तथा जीप भर के अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ उसके घर पहुच गए और  दोबारा उसकी पिटाई किया। पुलिसकर्मियों के खौफ से परिवार वाले डरे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डायल-100 के पुलिसकर्मियों ने भी सिपाहियों का ही पक्ष लिया। दबंगई करते हुए सिपाहियों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

About Author