बारावफात के जुलूस की सुरक्षा प्रबंध के लिए तैनात पुलिसकर्मी रखे हुए है सतर्क नज़र

image suorce- google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने राजधानी लखनऊ बारावफात के निकल रहे जुलूस की चाक-चौबंद के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये है।बता दे की जमीन से आसमान तक और चप्पे-चप्पे पर लखनऊ पुलिस सतर्क,नजर रखे हुए है। इतना ही नहीं जमीन से आसमान तक सीसीटीवी, सर्विलांस तथा ड्रोन कैमरों के जरिये नजर रखी गयी।

राजधानी लखनऊ में निकलने वाले 10वी मोहर्रम का जुलूस राजधानी पुलिस के लिए अपने आप मे चुनौती पूर्ण था। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सुरक्षा-व्यवस्था को बेहतर व और अधिक चाक-चौबंद किया गया था। जिससे राजधानी लखनऊ में 10वी मोहर्रम के जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके एसएसपी द्वारा किये गए सुरक्षा प्रबंध में किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना घटित नही हुई और 10वी मोहर्रम का जुलूस सकुशल हुआ सम्पन्न।

बता दे की एसएसपी द्वारा मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु महत्वपूर्ण चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया गया था, जिस पर पुलिस व सीसीटीवी वैन 24 घण्टे नजर बनाये रखे हुए थी। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी में लगे सिपाहियों को 50 बॉडी वार्न कैमरों से लैस किया गया था। जो शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहायक सिद्ध रहे।छोटे इमामबाड़ा से बड़ा इमामबाड़ा सहित विभिन्न चिन्हित स्थानों पर वीडियोग्राफी के लिए ’वीडियोग्राफर नियुक्त किये गये थे। समस्त ’राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने साथ 01-01 वीडियो कैमरा रखा। जिससे आवश्यकतानुसार उपयोग करते हुए वीडियोग्राफी कर अराजक तत्वों पर नजर रखी जा सके, जिससे उनमे एक भय का माहौल बना रहा।

जानकारी के मुताबिक बता दे की बारावफात जलूस के लिए लखनऊ में भारी फ़ोर्स तैनात किया। इस फोर्स के साथ 3249 पुलिसकर्मियों की जलूस में ड्यूटी लगाई गई।जिसमे से19 ASP ,57 CO,27 SHO,15 एडिशनल SHO ,435 दरोगा , 8 महिला दरोगा , 200 हेड कांस्टेबल ,2446 सिपाही ,50 महिला सिपाही ,18 घुड़ सवार पुलिस,15 कंपनी PAC , 6 कंपनी RAF की फोर्स तैनात की गई।

About Author