अलीगढ़ में PAC व RAF तैनात, सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद

google

देश भर में नागरिकता संशोधन बिल (CAB) को लेकर संवेदनशीलता लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) में हुए छात्रों के प्रदर्शन के बाद अब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में भी संवेदनशीलता बढ़ती ही जा रही है। प्रशासन ने अलीगढ़ में पहले से ही एहतियात के तौर पर पीएसी (PAC) तथा आरएएफ (RAF) को तैनात कर दिया है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी बढ़ती हुई संवेदनशीलता को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

हज़रतगंज चौराहे पर तैनात भरी सुरक्षा बल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीजीपी मुख्यालय सोशल मीडिया पर नज़रें जमाए हुए है। प्रशासन ने सोशल मीडिया के द्वारा अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। पुलिस महानिदेशन (DGP) ओम प्रकाश सिंह (OP Singh) ने प्रदेश के सभी ज़िलों को चौकन्ना रहने के लिए कहा है और सभी जिला कप्तानों को भी अलर्ट रहने का निर्देश जारी कर दिया है। इंटेलिजेंस तथा एलआईयू को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

About Author