आवारा पशुओं को सर्दी से बचने के लिए किये जायेगे जरूरी इंतजाम

google

उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री आरके तिवारी ने सोमवार को सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को आर्डर किया है कि वह आवारा फिरने वाले पशुओं को सर्दी से बचने के लिए जरूरी इंतजाम करें। इसके तहत उनके लिए प्रोटेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे ।जहां पशु अपने को ठंड से बचा सकेंगे। बता दें कि प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। साथ ही सड़क पर फिरने वाले जानवरों के लिए मुसीबत शुरू हो गई है । हर साल हजारों जानवर इस कड़ाके की ठंड में सर्दी से दम तोड़ देते हैं ।

कई डिपार्टमेंट के साथ हुई इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान चीफ सेक्रेटरी ने इस स्कीम पर प्रदेश के अफसरों से बात की।वहीं उन्होंने डीएम से बताया कि पशुपालन विभाग के ऑफिसर इस बात को सुनिश्चित करें कि इस जबरदस्त ठंड में कोई भी जानवर जो टेंपरेरी गौशालाओं में रह रहे हैं।उनकी मौत ना होने पाए। इंसानों के लिए भी इस ठंड को झेलना मुश्किल होता है। खासकर उन लोगों के लिए जो सड़क के किनारे रैन बसेरों में जिंदगी गुजार रहे हैं। ऐसे में जानवरों के लिए तो इस ठंड में अंदाजा लगाया जाए सकता है कि वह क्या करेंगे ।

पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता में लखनऊ रनर अप, मुरादाबाद विजेता

इसी पर बात करते हुए पशुपालन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी बीएल मीना ने बताया कि तरकीब अन 400000 पशु 4000 गौशालाओं में इस वक्त रह रहे हैं । उन्होंने बताया कि फील्ड ऑफिसर से कहा गया है कि वह इन पशुओं के सिर के ऊपर मंडप जैसा कपड़ों से घेरा बना दें ताकि वह खुले आसमान के नीचे ठंड का सामना न करें ।इसको बनाने के लिए लोकल लोगों से हासिल किए गए चंदे का इस्तेमाल किया जाएगा ।

About Author