डेंगू को लेकर मुकेश कुमार सिंह ने सभी स्कूलों को दिया निर्देश

● सिनेमा हाल में विडियो क्लिप चलवाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
● कॉलोनियों, निजी व सरकारी हॉस्पिटलों और स्कूल व कॉलेजों में मच्छरों का लार्वा मिला तो कार्रवाई की जाएगी।
● नगर निगम चोक नालों की सफाई और फॉगिंग तीन दिन के भीतर सुनिश्चित करवाए।
● अवैध डेयरियां नहीं हटाई गईं तो नगर निगम के जोनल व संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे
● मच्छरजनित रोगों से जागरूकता के लिए मेट्रो के खंभों, नगरीय क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में होर्डिंग लगवाईं जाएं।

डेंगू से दो मौतों के बाद शनिवार को बीएसए और डीआईओएस मुकेश कुमार सिंह ने स्कूलों में सोमवार से फुल ड्रेस पहनने के निर्देश जारी किए। कमिश्नर ने डेंगू की रोकथाम के लिए जिम्मेदार अफसरों की बैठक भी की। कमिश्नर ने एलडीए और आवास विकास के अफसरों को पानी से भरे खाली प्लॉट चिह्नित करने को कहा। इसके साथ ऐसे प्लॉटों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मामले में उन्होंने तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

जारी डेंगू का क़हर, प्रमुख सचिव नवनीत सहगल समेत 18 लोग डेंगू की चपेट में

इस बैठक के दौरान एनबीटी के अभियान ‘बच्चों का अधिकारी-सफाई’ का भी असर नजर आया। कमिश्नर ने साफ निर्देश दिए कि अगर स्कूलों के शौचालयों में गंदगी मिली तो प्रिंसिपल और मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा किसी भी स्थिति में सोमवार से कोई भी विद्यार्थी बिना फुल पेंट या शर्ट के विद्यालय में न आये। कमिश्नर ने साफ निर्देश दिए कि अगर स्कूलों के शौचालयों में गंदगी मिली तो प्रिंसिपल और मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई होगी। बच्चों को प्रार्थना सभा में डेंगू के संबंध में जागरूक भी करना होगा।

About Author