संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू !

Google

प्रयागराज – संगम की नगरी कहे जाने वाले प्रयागराज में कुम्भ के विशाल भव्य आयोजन को लेकर सरकार की अपार सफलता के बाद, प्रयागराज के इस संगम में अब माघ मेले को भी लेकर सरकार काफी गंभीर है जिसके चलते मेले की तैयारियां भी जोरों शोरों से शुरू हो गई है। आपको बता दें की 10 जनवरी 2020 को पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व से माघ मेले की शुरुआत होगी।

योगी सरकार एक और मेगा प्रोजेक्ट विकसित करने की तैयारी में

संगम की नगरी प्रयागराज में संगम की रेती पर माघ मेले के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह मेला10 जनवरी से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलने वाला है जिसमें सरकार इस मेले का आयोजन मिनी कुम्भ मेले की तरह ही कर रही है खुद मुख्यमंत्री की मेले की तैयारियो पर पैनी नजर है।

कुंभ के बाद मिनी कुंभ की तर्ज पर आयोजित किए जा रहे मेले का ले-आउट भी पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है।

दिव्य और भव्य कुंभ के बाद आयोजित होने वाला यह माघ मेला कई मायनों में खास होगा जिससे की पिछले माघ मेले की तुलना में इस बार मेले का क्षेत्रफल दस फीसदी बढ़ाया गया है ।

इस बार दो हजार बीघे में तंबुओं का शहर बसाने की तैयारी चल रही हैं जिसमे पांच किलोमीटर के दायरे में 18 स्नान घाट भी बनाए जाएंगे।

About Author