कमलेश के परिवार को मिलेगा आवास तथा 15 लाख रूपए

kamlesh tiwari accused arrested

कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 अक्टूबर को कमलेश तिवारी की पत्नी को 15 लाख रूपए देने का एलान किया है। साथ ही कमलेश तिवारी के परिवार को जिला सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में एक आवास देने की भी घोषणा किया है।

मुख्यमंत्री ने कमलेश के हत्यारों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने का निर्देश दिया है और साज़िश में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ प्रभावी अभियोजन की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों को जल्द ही कमलेश के परिजनों को यह सहायता मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिया है।

लखनऊ में हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की गोली मारकर हत्या

कमलेश तिवारी की हत्या के बाद परिजनों ने प्रशासन से 9 सूत्रीय मांगे की थी जिसमे मुख्यमंत्री से मिलना भी शामिल था। प्रशासन ने उनकी मांगो को पूरा किया। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद परिजनों ने 3 और मांगों को बढ़ाया उनको भी पूरा किया गया। इन मांगों में आवास की भी मांग की गई थी।

About Author