प्रदेश में बढ़ रही अराजकता, डीजीपी ने किया समझाने का प्रयास

google
  • कानून व्यवस्था को लेकर बिलकुल लाचार दिखाई दे रही है उत्तर प्रदेश की पुलिस
  • अभिभावक बच्चों को समझाएं कि किसी भी सम्मेलन का हिस्सा बने: डीजीपी
  • 18 दिसंबर को भी प्रदेश में करीब 75 लोगों को किया गया था गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) को लेकर लगातार अराजकता बढ़ती ही जा रही है जिससे पुलिस के मुखिया (DGP) ओपी सिंह भी परेशान हो गए हैं। प्रदेश की पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर बिलकुल लाचार दिखाई दे रही है। डीजीपी ओपी सिंह भी लोगों से अपील करके समझाने की कोशिशें कर रहे हैं।

डीजीपी ने गाया लाजवाब गाना, डेढ़ साल बाद फिर वीडियो वायरल

डीजीपी ने आम जनता के लोगों से अपील जारी करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में 19 दिसंबर को धारा 144 लागू रहेगी इसीलिए कोई भी अपने बच्चों को इस दिन किसी प्रकार के प्रदर्शन में ना जाने दें। यदि वह प्रदर्शन में दिखाई दिए तो पुलिस द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन उनकी इस अपील का कोई भी असर नज़र नहीं आ रहा है और 18 दिसंबर को भी प्रदेश में करीब 75 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उनको बाद में पुलिस लाइन ले जाकर छोड़ दिया गया था।

पूरे उत्तर प्रदेश भर में अराजकता का माहौल अपनी चरम सीमा पर पहुँच गया है। डीजीपी ओपी सिंह ने ट्वीट करते हुए लोगों से कहा कि “धारा 144 का उल्लंघन न करें। अभिभावक बच्चों को समझाएं कि किसी भी सम्मेलन का हिस्सा न बने अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी”।

About Author