आज राजधानी में हुई दलित,पिछड़ा,आदिवासी व मुस्लिम समाज की अहम बैठक

Google

लखनऊ – आज उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के दारुलशफा में पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी मंच(पदम) उ०प्र० एवं अल इमाम वेलफेर एसोसियेशन ( ALL INDIA ) के तत्वाधान में दलित पिछड़ा आदिवासी और मुस्लिम समाज के लोगो की एक अहम बैठक हुई. जिसमे बड़ी तादात में इन समाज के लोगो ने हिस्सा लिया, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री डी के आनन्द वा श्री इमरान हसन सिद्दीकी जी मौजूद रहें ।

श्री डी के आनन्द जी ने कहा

श्री डी.के. आनन्द जी ने लोगो को बताया के किस तरह मौजूदा केन्द्र वा राज्य सरकार योजना के तहत हम लोगो के ख़िलाफ़ साजिशें कर रही हैं। उन्होने ये भी कहा की आज देश में संविधान को ख़त्म करने व उसके ख़िलाफ़ काम किया जा रहा हैं।  जिसका जीता जगता सबूत बीजेपी सांसद ‘साध्वी प्रज्ञा’ का हमारे राष्ट्रीयपिता ‘महात्मा गांधी’ के हत्यारे को देशभक्त कहना और उनकी पार्टी द्वारा उनपर कोई कार्यवाही नही होना, ये साफ दर्शाता हैं की देश में किस तरह की मानसिकता को बढ़ावा दिया जा रहा हैं।

लखनऊ – राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस पर I.I.T.R ने दी ये सलाह !

ये लोग बाबा सहाब द्वारा लिखे संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं जो हम नही होने देंगे। मै दलित एवं मुस्लिम समाज से अपील करता हू की अगर वो अपनी आने वाली पीढ़ी का अच्‍छा और कामयाब भविष्य चाहते हैं हमको एक होना होगा और संविधान विरोधी ताकतों को मिल कर हराना होगा।

About Author