लखनऊ में सैकड़ों राज्य कर्मचारियों ने कैंडल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन ।

Google

राजधानी लखनऊ में आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वाहन पर सैकड़ों कर्मचारियों ने शहीद स्मारक से गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की मांगो पर सरकार के नकारात्मक रवैए से कर्मचारी काफी नाराज हैं जिसके चलते यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ।

सरदार पटेल की पुण्यतिथि आज, सीएम योगी ने किया याद

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष ने कहा 

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे. एन. तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि कर्मचारियों की मांगो कर्मचारियों का उत्पीड़न रोका जाना, काटे गए भत्तों को वापस दिया जाना,आउटोर्सिंग,संविदा कर्मियों का नियमितीकरण ,पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, मानदेय पर कार्यरत कर्मचारियों का समायोजन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पर लगी रोक हटाया जाना सहित संयुक्त परिषद की 26 सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही नहीं होने सरकार के नकारात्मक रवैए से कर्मचारी नाराज हैं।

About Author