शुरू हुई ‘ई गन्ना प्रणाली’, मुख्यमंत्री ने किया का उद्घाटन

google

गन्ना किसानों की सुविधा एवं पारदर्शिता का ध्यान रखते हुए ‘ई गन्ना प्रणाली’ को शुरू किया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में ERP website और e गन्ना एप्प का उद्घाटन किया। इस दौरान गन्ना मंत्री सुरेश राणा और प्रमुख सचिव किसान लोक भवन मे मौजूद रहे जिसमे मुख्यमंत्री योगी ने सुरेश राणा का धन्यवाद अदा किया।

अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र

लोक भवन मे सुरेश राणा का बयान

  • आज मुख्यमंत्री का कुलशल नेतृत्व है जिसमे रिकॉर्ड तोड़ किसानों का भुगतान हुआ है। विश्वास का दूसरा नाम योगी आदित्यनाथ है
  • मुख्यमंत्री की नीतियों का ही असर है कि किसान आज खुश है
  • पहले उत्तर प्रदेश में केवल52 हेक्टेयर गन्ना क्षेत्र था लेकिन आज 28 लाख हेक्टेयर गन्ना क्षेत्र है
  • 64 करोड़ कुंटल से बढ़कर 115 करोड़ कुंटल गन्ने की पिराई हुई है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही ये बातें

  • किसान सबके लिए अन्न दाता है
  • प्रधानमंत्री किसानों को मुख्यधारा में लाए
  • प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए अब काम है और चीनी मिल मालिकों से बात कर ली गई है
  • हम दो नई चीनी मिलों का भी शुभारंभ करने जा रहे हैं
  • शासन की योजना से सहभागी बनाया
  • गन्ना किसानों को 76 हजार करोड़ का अब तक भुगतान किया जा चुका है और गन्ना किसानों का बकाया जल्द भुगतान कर दिया जाएगा

About Author