उत्तर प्रदेश में कोविड के 112 नए मरीज, संक्रमित लोगों की संख्या 1449…

up covid-19 cases
image source - google

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस आज गुरुवार को 112 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 1449 हो गई है और 21 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है। जबकि 173 लोग कोरोनावायरस से जंग जीत चुके हैं। इसके साथ ही 11 जिले कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।

महाराजगंज, पीलीभीत, हाथरस, लखीमपुर, प्रयागराज, बरेली, बाराबंकी, शाहजहांपुर, हरदोई, कौशांबी और प्रतापगढ़ कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके हैं। अब इन में एक भी मरीज नहीं है। वहीं कानपुर में करोना के 8 नए मामले सामने आए हैं व लखनऊ के केजीएमयू में 890 सैंपलों के टेस्ट के बाद 24 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही मुरादाबाद में 35 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। उनके सैंपल आज लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।

केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी, जाने किन चीजों की मिलेगी अनुमति और क्या प्रतिबंधित

कोविड-19 के पूल टेस्टिंग आरआईएमएस सेफाई में शुरू की गई है। प्रदेश में प्रतिदिन 350 आरटी-पीसीआर परीक्षण किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतिदिन बैठक करके प्रदेश में चल रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे है। आज भी सीएम योगी अपने सरकारी आवास पर टीम 11 के साथ कोविड-19 को लेकर बैठक कर रहे हैं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × 2 =