coronavirus से निपटने के लिए यूपी सरकार की बैठक,जाने क्या लिए गए निर्णय

cm meeting on coronavirus
image source - google

coronavirus के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की,इस बैठक में उप मुख्यमंत्री,मंत्रीगण व उच्च अधिकारी मौजूद रहे। प्रतिदिन भारत में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ते के कारण बैठक में तय किया गया है की 22 मार्च 2020 तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद रखा जायेगा और बेसिक शिक्षा परिषद् के विद्यालयों की परीक्षा को 28 मार्च तक संपन्न कराई जाएँगी। वहीँ जिन संस्थानों में परीक्षा चल रही है वो चलती रहेंगी।

स्वास्थ्य विभाग ,महिला कल्याण विभाग आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कोरोना वायरस से बचने के बारे में बताएँगे और ये कार्यकत्रियां लोगों के बीच जाकर उनको जागरूक करेंगी। इसके साथ ही शहरों व गांव में रेलवे स्टेशन व बस स्टॉप पर पोस्टर आदि लगा कर लोगों को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जानकारी दी जाएगी और सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा।

भारत नेपाल सीमा पर होगी स्क्रीनिंग

प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर स्क्रनिंग के साथ अब भारत-नेपाल सीमा पर भी स्क्रनिंग की जा रही है। और अभी तक 12,28,303 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और एयरपोर्ट पर 17048 की स्क्रीनिंग अभी तह हुई है। जिन लोगों में coronavirus के लक्षण पाए जा रहे है, उनको निगरानी में रखा जा रहा है। मालूम हो अभी तक प्रदेश में 10 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाए गए है. जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा है।

प्रदेश में कोरोना से लड़ने की तैयारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने coronavirus से लड़ने के लिए 75 जनपदों के हॉस्पिटलों में 880 बेड तथा 24 मेडिकल कालेजों में 448 बेड के इसोलेशन वार्ड तैयार किये है। इस समय 14 संदिग्धों को निगरानी में रखा गया है। बता दें चीन में वायरस फैलने के डेढ़ महीने बाद से ही प्रदेश में इस वायरस से निपटने की तयारी शुरू कर दी थी और 30 जनवरी से डॉक्टरों,पैरामेडिकल स्टाफ,नर्सिंग स्टाफ आदि सभी को उपचार के लिए ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया गया था।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 + ten =